पत्नी और बेटी ने 1 लाख की सुपारी देकर करवाई पति की हत्या, 24 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

Chandrakant Pargir

 


कोरिया। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिलने के बाद कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने महज 24 घंटे में इस सनसनीखेज हत्या का खुलासा कर दिया। जांच में पता चला कि मृतक अशोक कुमार कुर्रे की हत्या उसकी पत्नी और बेटी ने ही करवाई थी। हत्या के लिए उन्होंने 1 लाख रुपये की सुपारी दी थी। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है।





शव मिलने से मचा हड़कंप


29 मार्च को कोरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़गांव कोसाबारी के पास पुलिया के नीचे एक अज्ञात शव मिला। शव बोरी, दरी और कंबल में लिपटा हुआ था और तकरीबन एक सप्ताह पुराना लग रहा था। पुलिस ने शव की पहचान खुटरापारा निवासी अशोक कुमार कुर्रे के रूप में की।




गुमशुदगी रिपोर्ट से खुला राज

एसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी सांता कुर्रे ने 26 मार्च को थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, लेकिन उसने गलत तारीख बताई थी। इससे पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने मृतक के घर की तलाशी ली, तो वहां खून के धब्बे मिले, जिन्हें छिपाने के लिए गोबर से लीपा गया था। इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी और बेटी से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने सच उगल दिया।




पत्नी और बेटी ने ऐसे रची साजिश

पूछताछ में मृतक की पत्नी और बेटी ने बताया कि अशोक शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था और बेटी के साथ गंदी हरकतें करता था। इससे परेशान होकर दोनों ने उसे मारने की योजना बनाई। सरिता कुर्रे ने अपनी परिचित शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान उर्फ बाबू से संपर्क किया। उन्होंने हत्या के लिए 1 लाख रुपये की मांग की, जिसमें से 40,000 रुपये एडवांस दिए गए।



ऐसे दिया वारदात को अंजाम

19 मार्च की रात अशोक खाना खाकर सो गया। इसके बाद सरिता ने तौसिफ और अमानुल को बुलाया। दोनों हत्या के इरादे से पहले ही घर में छिपे थे। जैसे ही अशोक गहरी नींद में सोया, पत्नी और बेटी ने उसके पैर पकड़ लिए और तौसिफ व अमानुल ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन और सिर पर वार कर दिया। हत्या के बाद शव को बोरी और रस्सी में लपेटकर मोटरसाइकिल से बड़गांव कोसाबारी के पास पुलिया के नीचे फेंक दिया गया।


पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाई गुत्थी, 5 गिरफ्तार, 1 फरार

पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी सांता कुर्रे, सरिता कुर्रे, शहनाज खान, तौसिफ खान और अरबाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अमानुल खान फरार है।

गिरफ्तार आरोपी:

1. सांता कुर्रे (मृतक की पत्नी)


2. सरिता कुर्रे (मृतक की बेटी, 21 वर्ष)


3. शहनाज खान


4. तौसिफ खान उर्फ बाबू (20 वर्ष)


5. अरबाज अंसारी (25 वर्ष)



फरार आरोपी:

अमानुल खान उर्फ बाबा


पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश करने में कोरिया पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई।


टीम में शामिल अधिकारी एवं पुलिसकर्मी:

उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार साहू, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनोद पासवान, निरीक्षक बिपिन लकड़ा, उप निरीक्षक अलंगो दास, उप निरीक्षक जया लक्ष्मी, प्रधान आरक्षक अरविंद कौल, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश राजवाड़े, आरक्षक विमल जायसवालज़ आरक्षक सजल जायसवाल, आरक्षक अमरेशानंद ठाकुर, आरक्षक इलियास कुजूर, आरक्षक शिवम सिन्हा आरक्षक महेंद्र पूरी शामिल रहे।



हत्या में इस्तेमाल हथियार और वाहन जब्त

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है।


आरोपियों को भेजा गया जेल

गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वहीं, फरार आरोपी अमानुल खान की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!