बैकुंठपुर (कोरिया)।
धनुहर नाले पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीती रात एक और बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब कोयले से भरा एक ट्रक एकतरफा चढ़ाई के कारण बैक होकर पलट गया। गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई, लेकिन ट्रक को भारी नुकसान पहुंचा है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस नाले पर वर्षों से ऐसे हादसे हो रहे हैं। अब तक सैकड़ों ट्रक यहां बैक होकर पलट चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन ने इस समस्या के समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
धनुहर नाले पर मौजूद पुल की स्थिति बेहद जर्जर है, और एकतरफा चढ़ाई के कारण भारी वाहन अक्सर नियंत्रण खो बैठते हैं। यही वजह है कि आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
स्थानीयों ने की पुल मरम्मत की मांग
क्षेत्रवासियों ने बार-बार इस पुल को दुरुस्त करने की मांग की है, लेकिन उनकी आवाज अब तक अनसुनी ही रही है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही पुल की मरम्मत नहीं की गई, तो किसी दिन यहां बड़ा हादसा हो सकता है।
प्रशासन को चाहिए कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द से जल्द पुल को सुधारने के लिए आवश्यक कदम उठाए, ताकि आए दिन हो रहे हादसों पर रोक लग सके।