कोरिया। जिला अस्पताल में महीनों से बंद पड़े 22 बेडेड आईसीयू का ताला आखिरकार खुल गया। इनसाइड स्टोरी में खबर प्रकाशित होते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत आईसीयू खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी। लंबे समय से बंद पड़े कमरों में धूल जमी थी, वहीं कुछ स्टोर का सामान भी रखा हुआ मिला।
मौके पर पहुंचे जिला अस्पताल के सीएस डॉ. आयुष जायसवाल ने तत्काल सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। आईसीयू खुलने से मरीजों और उनके परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। अस्पताल में सेवाएं दे रहे शाहिद असरफी ने कहा कि नया आईसीयू शुरू होना बहुत जरूरी था और इस मुद्दे को उठाने के लिए उन्होंने मीडिया का आभार जताया।
क्या कहता है अस्पताल प्रबंधन?
जिला अस्पताल के सीएस डॉ. आयुष जायसवाल ने बताया कि आईसीयू में रखा स्टोर का सामान पहले ही शिफ्ट किया जा चुका था, लेकिन मैनपावर की कमी के कारण इसे शुरू करने में कुछ देरी हो रही थी। अब आईसीयू को जल्द शुरू करने की कवायद जारी है।
मरीजों को मिलेगी राहत
आईसीयू खुलने से जिले में गंभीर मरीजों को राहत मिलेगी। मरीजों के परिजनों ने इस पहल का स्वागत किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही अस्पताल में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।