सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार को हुई भीषण मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए, जिनमें कुख्यात माओवादी नेता जगदीश उर्फ़ बुधरा भी शामिल है। वह स्टेट जोनल कमेटी (SZC) का सदस्य था और दरभा डिवीजन का इंचार्ज था।
झीरम घाटी हमला और कई बड़ी घटनाओं में था शामिल
करीब 40 वर्षीय जगदीश मूल रूप से ग्राम पिट्टेडब्बा, थाना कूकानार, जिला सुकमा का रहने वाला था। उस पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। जगदीश झीरम घाटी हमले के मास्टरमाइंड्स में से एक था, जिसमें 2013 में कई कांग्रेस नेता मारे गए थे। इसके अलावा, वह 2023 में सुकमा के अरणपुर में DRG जवानों पर हमले में भी शामिल था।
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई
इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया है। मौके से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं। सुरक्षाबलों को मिली इस सफलता से इलाके में माओवादी गतिविधियों को करारा झटका लगा है।
नक्सल विरोधी अभियान तेज
छत्तीसगढ़ पुलिस और केंद्रीय बलों की संयुक्त कार्रवाई से नक्सल प्रभावित इलाकों में लगातार दबाव बनाया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन नक्सलियों के लिए बड़ी हार साबित हुआ है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।