कोरिया। जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बडगांव के छुरी पहाड़ के पास मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। मृतक एसईसीएल में कार्यरत था और उसका एसईसीएल चौक में जूते की दुकान भी थी। मृतक की पहचान खुटरा पारा निवासी के रूप में हुई है।
हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि मृतक ने 19 मार्च को एसईसीएल में हाजिरी लगाई थी और उसके बाद अपनी जूते की दुकान खोली थी। लेकिन 20 मार्च से दुकान बंद पड़ी थी। पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लग रहा है, क्योंकि शव के हाथ और पैर बंधे हुए पाए गए हैं।
हत्या के पीछे कौन? पुलिस जांच जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच तेज कर दी है। अब यह सवाल उठ रहा है कि आखिर इस हत्या के पीछे कौन है और इसके पीछे क्या कारण हो सकते हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मृतक के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ कर रही है। जल्द ही इस हत्या की गुत्थी सुलझने की उम्मीद है।