कोरिया। पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देश पर कोरिया जिले में यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को ओड़गी नाका तिराहा पर यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले 15 चालकों के खिलाफ मोटर यान अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई और 7500 रुपये समन शुल्क वसूला गया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि नियम तोड़ने वालों में तीन पुलिसकर्मी भी शामिल पाए गए। यातायात पुलिस ने निष्पक्षता दिखाते हुए इन पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की और 1500 रुपये का जुर्माना वसूला।
यातायात पुलिस ने एक बार फिर जनता से अपील की है कि अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और बिना हेलमेट दोपहिया वाहन न चलाएं। इसके अलावा, तीन सवारी न बैठाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट जरूर लगाएं।
यातायात पुलिस ने बताया कि हेलमेट सड़क दुर्घटनाओं में सिर की गंभीर चोटों से बचाव करता है और मृत्यु दर को कम करता है। इसके साथ ही यह आर्थिक नुकसान से भी बचाता है और सुरक्षा को बढ़ावा देता है।
इस अभियान में यातायात प्रभारी उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े, सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, आरक्षक राकेश मिश्रा, गुलशन महानंद और केशव सोनवानी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। यातायात पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।