भिलाई। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल समेत 15-20 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 10 मार्च 2025 को ED की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई-03 स्थित निवास पर छापेमारी की थी। कार्रवाई के दौरान बंगले के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे। शाम करीब 4:30 बजे जब ED की टीम छापेमारी के बाद वापस लौट रही थी, तभी प्रदर्शनकारियों ने टीम की गाड़ी (वाहन क्रमांक CG 04 DY 7722) को जबरदस्ती रोक लिया।
प्रदर्शनकारियों ने वाहन के बोनट पर चढ़कर हंगामा किया और रास्ता रोकते हुए गाड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे ड्राइवर साइड का शीशा टूट गया। इस हमले में वाहन चालक राजू धीवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल और उनके 15-20 समर्थकों ने शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।
इस घटना को लेकर पुरानी भिलाई थाने में FIR दर्ज की गई है। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 191(2), 190, 221, 132, 126(2) और लोक संपत्ति निवारण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
ED टीम पर हुए इस हमले के बाद पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।