रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने सोमवार को शराब घोटाले से जुड़े मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए चैतन्य बघेल के घर पर छापेमारी की। यह छापेमारी अभी भी जारी है और खबर है कि ED ने नोट गिनने और सोना जांचने वाली मशीन भी मंगाई है। इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बघेल के घर से बड़ी मात्रा में नकदी और कीमती सामान बरामद हो सकता है।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कबासी लखमा से हुई पूछताछ के बाद मिली सूचना के आधार पर की गई है। शराब घोटाले की जांच में लखमा ने कई अहम जानकारियां दी थीं, जिसके बाद ED ने यह कार्रवाई तेज की।
ED की टीम सुबह से बघेल के घर पर मौजूद है और सघन तलाशी अभियान जारी है। अभी तक की जांच में क्या-क्या बरामद हुआ है, इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन मशीनों के बुलाए जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि बरामदगी बड़ी हो सकती है।
इस मामले में आगे क्या खुलासे होते हैं, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। ED की यह कार्रवाई शराब घोटाले में जुड़े अन्य आरोपियों पर भी शिकंजा कसने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।