कोरिया: जिले में भूमि रजिस्ट्री से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं शुक्रवार और सोमवार को सर्वर ठप रहने के कारण पूरी तरह बाधित रहीं। मार्च माह के अंतिम दिनों में इस समस्या ने पक्षकारों को भारी परेशानियों में डाल दिया है। आवश्यक दस्तावेजों की प्रक्रिया रुक जाने से कई महत्वपूर्ण लेन-देन अटके पड़े हैं, जिससे लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।
साल के अंत में आई तकनीकी बाधा से बढ़ी चिंता
मार्च महीने में आमतौर पर भूमि रजिस्ट्रेशन से जुड़े कार्यों में तेजी देखी जाती है, क्योंकि लोग वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले अपने दस्तावेज़ी कार्य पूरे करना चाहते हैं। ऐसे में दो दिनों तक सर्वर ठप रहने से न केवल पक्षकारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, बल्कि अधिकारियों को भी भारी दबाव झेलना पड़ा।
एक पक्षकार ने बताया:
"हम तीन दिनों से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण रजिस्ट्री नहीं हो पा रही। अगर यह स्थिति जारी रही, तो हमारा सौदा अटक सकता है।"
कर्मचारियों और अधिकारियों को भी हो रही परेशानी
भूमि रजिस्ट्री कार्यालय में कामकाज पूरी तरह ठप होने से कर्मचारियों और अधिकारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पहले से तय समय पर रजिस्ट्रेशन कराने आए पक्षकार बार-बार पूछताछ कर रहे हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पा रहा।
प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग
प्रभावित पक्षकारों और व्यवसायियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकालने की मांग की है। अगर सर्वर जल्द बहाल नहीं हुआ, तो मार्च के अंत तक लंबित रजिस्ट्रियों की संख्या और बढ़ सकती है, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।