भिलाई: छत्तीसगढ़ में ED की छापेमारी के बाद सियासत गर्मा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के भिलाई स्थित घर पर जारी ED की कार्रवाई को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश की जा रही है।
'दबाव बनाने की साजिश कर रही केंद्र सरकार'
ED की छापेमारी के विरोध में भूपेश बघेल के निवास पर पहुंचे टी.एस. सिंहदेव ने कहा, "सरकार केंद्रीय एजेंसियों के जरिए दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। विपक्ष को डराने और बदनाम करने के लिए ED, CBI जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।"
'शराब घोटाले में बरामद नहीं हुए पैसे'
सिंहदेव ने शराब घोटाले की जांच को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "जिस मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ED कर रही है, उस पैसे का क्या हुआ? क्या अब तक एक भी रुपया बरामद किया गया? सिर्फ आरोप लगाकर बदनाम करने की साजिश चल रही है।"
'पंजाब चुनावों के लिए ED का हो रहा इस्तेमाल'
टी.एस. सिंहदेव ने केंद्र सरकार पर राजनीतिक एजेंडे के तहत जांच एजेंसियों के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए कहा, "पंजाब में आगामी चुनावों को लेकर बीजेपी ED की मदद से दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। छत्तीसगढ़ को राजनीति का अखाड़ा बनाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए घातक है।"
बघेल निवास के बाहर कांग्रेस नेताओं का जुटान
ED की छापेमारी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का जमावड़ा भूपेश बघेल के घर के बाहर लगा हुआ है। पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव के साथ कई विधायक और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और ED के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया।
सिंहदेव ने दी चेतावनी
सिंहदेव ने साफ कहा कि कांग्रेस इस तरह की कार्रवाई से डरने वाली नहीं है। उन्होंने कहा, "हम सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेंगे। लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"