भिलाई: छत्तीसगढ़ में राजनीतिक माहौल गरमा गया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे के भिलाई स्थित आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी जारी है। इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।
ED की छापेमारी से सियासत गर्म:
सोमवार सुबह ED की टीम ने भूपेश बघेल के बेटे के घर पर दस्तक दी और आर्थिक अनियमितताओं से जुड़ी जांच के तहत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस खबर के फैलते ही कांग्रेस के विधायक और भारी संख्या में कार्यकर्ता बघेल के घर के बाहर एकत्र हो गए। विधानसभा में विपक्ष के विधायकों ने भी इस कार्रवाई को लेकर जमकर विरोध जताया।
कांग्रेस नेताओं की जुटान:
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव भी बघेल के निवास पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस के कई विधायक और वरिष्ठ नेता भी बघेल के घर के बाहर मौजूद हैं। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और ED के खिलाफ नारेबाजी की।
युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन:
ED की कार्रवाई के विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह छापेमारी राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही है। पार्टी इसे लोकतंत्र पर हमला बता रही है।
भूपेश बघेल ने केंद्र पर साधा निशाना:
इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए इसे विपक्ष की आवाज दबाने की साजिश बताया। उन्होंने कहा, "ED और केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। यह कार्रवाई हमें डराने की कोशिश है, लेकिन हम झुकने वाले नहीं हैं।"
विधानसभा में भी गरमाई सियासत:
इस मामले की गूंज छत्तीसगढ़ विधानसभा में भी सुनाई दी। कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा करते हुए केंद्र सरकार की कार्रवाई को दुर्भावनापूर्ण बताया। स्पीकर ने बार-बार समझाने की कोशिश की, लेकिन विरोध जारी रहने पर कांग्रेस के 35 विधायकों को निलंबित कर दिया गया।
बघेल निवास पर कड़ी सुरक्षा:
ED की टीम घर के भीतर जांच में जुटी है, जबकि बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की भारी भीड़ जमा है। पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
प्रदेश में सियासी हलचल तेज:
इस ED कार्रवाई ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में उबाल ला दिया है। कांग्रेस इसे लोकतंत्र पर हमला बता रही है, वहीं भाजपा इस जांच को कानून सम्मत और भ्रष्टाचार के खिलाफ जरूरी कदम बता रही है।