छत्तीसगढ़: मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए सर्च कमेटी ने 10 नाम किए शॉर्टलिस्ट, विवादित धनवेंद्र जायसवाल फिर रेस में!

Chandrakant Pargir

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर 5 मार्च 2025 को सर्च कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर मुख्य सचिव गृह विभाग श्री मनोज कुमार पिंगुआ ने की। इस बैठक में श्रीमती निहारिका बारिक, श्री सोनमणि बोरा और श्री अविनाश चंपावत भी मौजूद रहे।

सर्च कमेटी को इस पद के लिए कुल 209 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 114 उम्मीदवारों ने राज्य मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए आवेदन किया। प्रारंभिक छंटनी के बाद 10 उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। साक्षात्कार 26 मार्च 2025 को न्यू सर्किट हाउस, नवा रायपुर में आयोजित होगा।

शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम:

1. आलोक चंद्रवंशी


2. अमिताभ जैन


3. अमृत खलखो


4. आनंद ए. वर्गिस


5. अशोक जुनेजा


6. धनवेंद्र जायसवाल


7. दुर्गेश माधव अवस्थी


8. घनाराम साहू


9. केदारनाथ शर्मा


10. ललित कुमार सोनी



विवादों में घिरे रहे धनवेंद्र जायसवाल फिर रेस में!
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान मुख्य सूचना आयुक्त रहे धनवेंद्र जायसवाल का नाम फिर से इस दौड़ में शामिल हो गया है। उनके पिछले कार्यकाल में RTI एक्टिविस्टों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। शिकायतें रहीं कि उनके कार्यकाल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा के बावजूद जनसूचना अधिकारियों और अपीलीय अधिकारियों को बार-बार रायपुर तलब किया जाता था।

RTI आवेदकों को जानकारी के बजाय सिर्फ तारीख पर तारीख मिलती रही। आरोप हैं कि श्री जायसवाल अधिकारियों को डांट-डपट और भयादोहन करते थे, लेकिन सूचना दिलाने में उनकी रुचि कम ही नजर आई। सूचना का अधिकार (RTI) कानून के उद्देश्यों को उनके कार्यकाल में गहरा आघात पहुंचा था।

अब जब उनका नाम फिर से मुख्य सूचना आयुक्त पद के लिए सामने आया है, तो RTI कार्यकर्ताओं के बीच चिंता और असंतोष की लहर दौड़ गई है। सभी की नजरें अब 26 मार्च के साक्षात्कार पर टिकी हैं कि क्या इस बार राज्य को एक सक्रिय, पारदर्शी और जवाबदेह सूचना आयुक्त मिल पाएगा या फिर इतिहास खुद को दोहराएगा।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!