रायपुर 10 मार्च: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के 14 अलग-अलग स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस कार्रवाई के तहत कई बड़े व्यवसायियों, अधिकारियों और राजनीतिक हस्तियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
सूत्रों के मुताबिक, इस सर्च ऑपरेशन के दौरान चैतन्य बघेल के आवास और अन्य परिसरों पर भी जांच की जा रही है। ED की टीम ने सुबह से ही इन जगहों पर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। छानबीन के दौरान अहम दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
ED की इस कार्रवाई को लेकर अभी आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह सर्च ऑपरेशन मनी लॉन्ड्रिंग और आर्थिक अनियमितताओं के मामलों से जुड़ा हो सकता है।
इस हाई-प्रोफाइल कार्रवाई से राज्य की सियासत में हलचल मच गई है। आगे की जांच जारी है, और इस मामले में जल्द ही और खुलासे होने की संभावना है।