बैकुंठपुर, 08 मार्च 2025 — अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रॉयल एनफील्ड एवं विक्टोरिया ऑटोमोटिव बैकुंठपुर ने महिलाओं के साहस, जज्बे और सशक्तिकरण को सलाम करते हुए एक अनूठी पहल की। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए "बुलेट सिटी राइड" का आयोजन किया गया, जिसमें बैकुंठपुर की साहसी महिलाओं ने लगभग 40 किलोमीटर की बुलेट राइड कर समाज में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई।
इस राइड का शुभारंभ मिलेट कैफे, बैकुंठपुर से हुआ, जो चर्चा भाड़ी चौक, घड़ी चौक, गौरव फ्यूल्स चेर होते हुए चौदहा फ्यूल से सूरमि चौक और अंत में विक्टोरिया ऑटोमोटिव बुलेट शोरूम, बैकुंठपुर पर संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक राइड के समापन पर महिलाओं के सम्मान में केक काटा गया, जिसने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
प्रमुख सहभागिता:
इस कार्यक्रम में बैकुंठपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती वंदना राजवाड़े, RES बैकुंठपुर की इंजीनियर श्रीमती तूलिका शर्मा, श्रीमती मालती शर्मा, श्रीमती श्रुति शर्मा, डीडी पंचायत बैकुंठपुर की श्रीमती रितु साहू, आत्मानंद स्कूल की शिक्षिका श्रीमती कोमल केसरी, श्रीमती टीना बुधवानी, बीडीएम पटना की श्रीमती आंचल राजपूत, श्रीमती पल्लवी (चौदहा फ्यूल) और लक्ष्मी, दीपा, सौम्या, गीता, मुस्कान, फरीन, कविता, विक्टोरिया हिना, सानिया, नसीबा, जास्मीन और नागों देवी ने प्रमुख रूप से बुलेट राइड में भाग लिया।
महिला सशक्तिकरण को नई उड़ान:
यह आयोजन न केवल बैकुंठपुर बल्कि पूरे सरगुजा संभाग में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम साबित हुआ। पहली बार हुए इस तरह के आयोजन ने यह साबित किया कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं, चाहे वह घर हो, समाज हो या रॉयल एनफील्ड जैसी दमदार बाइकों की सवारी।
विक्टोरिया ऑटोमोटिव ने आश्वासन दिया है कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहेंगे, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनने के लिए प्रेरित करेंगे। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि आने वाले कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और महिला सशक्तिकरण के इस अभियान को सफल बनाएं।