कोरिया में बर्ड फ्लू की दस्तक: प्रशासन अलर्ट, आपातकालीन बैठक संपन्न

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। कोरिया जिले के प्रेमाबाग स्थित शासकीय कुक्कुट पालन केंद्र में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) की पुष्टि हुई है। भोपाल स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाई सिक्योरिटी एनिमल डिजीज (NISHAD) से प्राप्त रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने तुरंत आपातकालीन बैठक आयोजित कर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।


आपातकालीन बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय:


✔️ संक्रमित पक्षियों और अंडों का नष्टिकरण: भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार, सूर्योदय से पूर्व सभी संक्रमित पक्षियों, चूजों और अंडों को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाएगा।

✔️ संक्रमित क्षेत्र घोषित: केंद्र से 1 किलोमीटर तक का क्षेत्र इंफेक्टेड जोन तथा 10 किलोमीटर तक का क्षेत्र सर्विलांस जोन घोषित किया गया है।

✔️ कुक्कुट उत्पादों पर प्रतिबंध: इस क्षेत्र में मुर्गियों, अंडों और मुर्गी आहार (मुर्गीदाना) के विक्रय पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। जनता से इन उत्पादों की खरीद-बिक्री न करने की अपील की गई है।

✔️ जनता को सतर्क रहने की सलाह: क्षेत्र में किसी भी मुर्गी को खुले में चराने पर पाबंदी लगा दी गई है। लोगों से सतर्कता बरतने और प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।

✔️ त्वरित कार्यवाही हेतु विशेष टीमें गठित:



पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 5 रैपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई गई हैं।


स्वास्थ्य विभाग ने डोर-टू-डोर सर्वे के लिए 5 विशेष टीमें तैनात की हैं।

✔️ कंट्रोल रूम की स्थापना: जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से एक कंट्रोल रूम स्थापित किया है, जिससे नागरिक किसी भी जानकारी के लिए संपर्क कर सकते हैं। कंट्रोल रूम नंबर – 07836-232469।




प्रशासन पूरी तरह अलर्ट:


कलेक्टर कैंप ऑफिस में आयोजित इस आपात बैठक में कलेक्टर, एसपी, सीईओ, एडीएम, एसडीएम, सीएमओ और वेटरिनरी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाही की जाए।


जनता से सहयोग की अपील


प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। किसी भी संदिग्ध स्थिति में तत्काल कंट्रोल रूम से संपर्क करें।


कोरिया जिले में बर्ड फ्लू का यह दूसरा मामला है, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!