बैकुंठपुर 22 फरवरी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आखिरी चरण 23 फरवरी को बैकुंठपुर जनपद पंचायत क्षेत्र में संपन्न होगा। मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा। इस चरण में 302 मतदान केंद्रों में कुल 1,45,869 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। महिला मतदाताओं की संख्या 73,504 है, जो 72,365 पुरुष मतदाताओं से अधिक है। तृतीय लिंग के 6 मतदाता भी अपने वोट डालेंगे।
चार पदों के लिए होगा मतदान, 1749 पदों पर मुकाबला
बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 1749 पदों के लिए चुनाव होंगे। इनमें 1599 वार्ड पंच, 117 सरपंच, 25 जनपद सदस्य और 8 जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं। इन पदों के लिए कुल 3110 उम्मीदवार मैदान में हैं।
निर्विरोध चुने गए प्रत्याशी भी आए सामने
24 वार्ड ऐसे हैं जहां कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं है, जबकि 4 सरपंच और 593 वार्ड पंच निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
कलेक्टर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर दल को किया रवाना
बैकुंठपुर के शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय से कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल और कोटवारों को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए टीम वर्क के साथ काम करने की शुभकामनाएं दीं।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 4 राजपत्रित पुलिस अधिकारियों सहित 600 पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। 13 पेट्रोलिंग वाहन, 11 क्यूआरटी और 26 रिजर्व टीमें भी तैनात रहेंगी। साथ ही मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।
सबसे कम मतदाता ग्राम कटकोना में
ग्राम पंचायत कटकोना में सबसे कम मतदाता हैं, जहां 91 पुरुष और 69 महिला मतदाता मिलाकर कुल 160 मतदाता हैं।
1,000 से अधिक अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपी गई जिम्मेदारी
302 मतदान केंद्रों पर सुचारु रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए लगभग 1000 अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। मतदान दलों को लाने-ले जाने के लिए 130 से अधिक वाहनों की व्यवस्था की गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के इस अंतिम चरण को सफल बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।