बैकुण्ठपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ से संबद्ध कोरिया जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में सरगुजा संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 1 फरवरी को आईसेक्ट कॉलेज प्रांगण में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नरेश सोनी (प्रबंधक, आईसेक्ट कॉलेज) एवं आशीष गुप्ता (जिला बाल संरक्षण अधिकारी) के करकमलों से हुआ।
110 खिलाड़ियों ने लिया भाग
प्रतियोगिता में ओपन कैटेगरी एवं 13 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के बीच मुकाबले हुए। संभाग के विभिन्न जिलों से 110 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह स्पर्धा अंतरराष्ट्रीय स्विस लीग पद्धति से संपन्न हुई। विजेताओं को कुल ₹45,000 नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
विजेताओं की सूची
ओपन वर्ग
🥇 विकास जायसवाल (अंबिकापुर) – ₹5000
🥈 प्रकाश तिवारी (सैनिक स्कूल, अंबिकापुर) – ₹3000
🥉 गौतम केशरी (अंबिकापुर) – ₹2000
🏅 अजय गुप्ता (बैकुंठपुर) – ₹1500
🏅 रासिध रसीद (बैकुंठपुर) – ₹1200
🏅 सरफराज खान (राजनगर) – ₹1000
🏅 हसनैन (चरचा) – ₹700
🏅 देवेंद्र कुमार (राजनगर) – ₹700
🏅 राज वर्मा (अंबिकापुर) – ₹500
🏅 ईजनांश गुप्ता (अंबिकापुर) – ₹500
विभिन्न आयु वर्ग के विजेता
U-15 बालक: 🏆 रोहन गुप्ता (सरगुजा)
U-15 बालिका: 🏆 आफरीन (कोरिया)
U-13 बालक: 🏆 श्रेयांश मिश्रा (एमसीबी)
U-13 बालिका: 🏆 श्रेया शिल्पी (सूरजपुर)
U-11 बालक: 🏆 ईशान अहमद (बैकुंठपुर)
U-11 बालिका: 🏆 वेदिका शर्मा (बैकुंठपुर)
U-9 बालक: 🏆 अरूप कुमार रे (सूरजपुर)
U-9 बालिका: 🏆 यशिका (बैकुंठपुर)
U-7 बालक: 🏆 अरहम अख्तर (कोरिया)
U-7 बालिका: 🏆 अंशा फातिमा (कोरिया)
विशेष पुरस्कार
बेस्ट वेटरन: 🏆 जीवन लाल यादव
बेस्ट महिला खिलाड़ी: 🏆 कशिश सिन्हा (प्रथम), आफरीन (द्वितीय)
समापन एवं पुरस्कार वितरण
प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं कोरिया जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दद्दा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस टूर्नामेंट में अंबिकापुर के शेषरतन जायसवाल ने मुख्य आर्बिटर और योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने ऑर्बिटर की भूमिका निभाई। आयोजन समिति में योगेश कुमार गुप्ता, डॉ. विजय कुमार जांगड़े, रूप नारायण पांडेय, मनोज पांडेय, संवर्त कुमार रूप, अंजुम, असगर इमाम, शिवहरी, डॉ. गौरवकांत बड़ेरिया, आनंद कुमार तिवारी, अजय गुप्ता, विश्वनाथ मनियन, सगुफ्ता खानम आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के डायरेक्टर अब्दुल शमीम रहे। अंत में राजेंद्र सिंह दद्दा ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।