ग्राम पंचायत खुटरापारा में नानबाई बनीं निर्विरोध सरपंच, सभी की बनी एक राय

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर, (कोरिया)। जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटरापारा में सरपंच पद के लिए नानबाई को निर्विरोध चुना गया। पूरे ग्राम ने एकजुटता दिखाते हुए सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच बनाने का निर्णय लिया।



भाजपा नेता अरविंद सिंह ने इसे ग्राम पंचायत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि यह सामूहिक सहयोग और आपसी समझ का नतीजा है, जिससे बिना किसी विरोध के सरपंच का चयन किया गया। उन्होंने आशा जताई कि नवनिर्वाचित सरपंच गांव के विकास और जनता की भलाई के लिए समर्पित रहेंगी।


ग्रामवासियों ने भी इस फैसले पर संतोष व्यक्त किया और नानबाई को बधाई दी। सभी ने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में गांव में विकास कार्यों को गति मिलेगी और जनहित की योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!