VIP रोड पर भीषण सड़क हादसा, रशियन युवती ने किया हंगामा

Chandrakant Pargir

 

  


रायपुर। मंगलवार आधी रात को VIP रोड पर एक तेज रफ्तार इंडिगो कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर हंगामा मच गया, जब कार में सवार एक रशियन युवती ने पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी शुरू कर दी।



प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय कार चालक की गोद में रशियन युवती बैठी थी, जिससे कार का संतुलन बिगड़ा और यह टक्कर हो गई। कार चला रहा युवक पेशे से वकील बताया जा रहा है। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।



घटना के दौरान नशे में धुत रशियन युवती ने पुलिस के साथ दुर्व्यवहार किया और मौके पर जमकर हंगामा किया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


पुलिस ने आरोपी युवक और रशियन युवती को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। हादसे के बाद से स्थानीय लोग गुस्से में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह हादसा एक बार फिर शहर में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़ा कर रहा है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!