कोरिया, 03 फरवरी 2025। जिला पंचायत चुनाव के लिए कांग्रेस की जिला स्तरीय समन्वय समिति द्वारा विचार-विमर्श कर समर्थित प्रत्याशियों की फाइनल सूची जारी कर दी गई है।
बैकुण्ठपुर प्रथम (अनारक्षित महिला) सीट से अन्नू देवी को टिकट दिया गया है। वहीं, बैकुण्ठपुर द्वितीय (अ.ज.जा. मुक्त) सीट से राजेश सिंह और मनोहर साय को प्रत्याशी बनाया गया है। बैकुण्ठपुर तृतीय (अ. जाति महिला) सीट से सुनीता देवी और रवि शंकर सोनवानी को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
बैकुण्ठपुर चतुर्थ (अनारक्षित मुक्त) सीट से बिहारी लाल राजवाड़े, बैकुण्ठपुर पंचम (अनारक्षित महिला) सीट से आशा साहू, और बैकुण्ठपुर षष्ठम (अनारक्षित मुक्त) सीट से वेदांती तिवारी चुनावी मैदान में होंगे।
सोनहत प्रथम (अ.ज.जा. मुक्त) सीट से सुरेश सिंह, सोनहत द्वितीय (अ.ज.जा. महिला) सीट से जयवती चेरवा, खड़गवां प्रथम (अ.ज.जा. महिला) सीट से रामबाई, और खड़गवां द्वितीय (अ.ज.जा. महिला) सीट से कलावती मरकाम कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी होंगे।
इसके अतिरिक्त, स्व. हीरालाल राजवाड़े, रामकृष्ण साहू, स्व. राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, बुधू सिंह, राम गोपाल चेरवा, राम सिंह, और शीतल सिंह मरकाम भी विभिन्न सीटों से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
जिला पंचायत चुनाव के लिए सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार अभियान तेज कर चुके हैं, और 2025 के चुनाव में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में लाने के प्रयास में जुटे हुए हैं।