बैकुंठपुर, 5 फरवरी। नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। वार्डों में एक महीने से सफाई नहीं हो रही, जिससे गंदगी का अंबार लग गया है।
वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद राहुल गुप्ता ने फेसबुक पर पोस्ट कर सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि वार्ड में आंगनबाड़ी, स्कूल और पीएचई ऑफिस होने के बावजूद सफाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सफाई प्रभारी ने वार्ड में सफाई कराने से मना कर दिया है और अधिकारी से कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नगर पालिका उपाध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस पोस्ट पर नगर पालिका उपाध्यक्ष आशीष यादव ने टिप्पणी करते हुए सफाई प्रभारी पर कार्रवाई की बात कही।
उन्होंने लिखा,
"कौन प्रभारी है जो एक जनप्रतिनिधि की बात नहीं सुन रहा? इस पर अवश्य कार्रवाई होगी।"
अन्य पार्षदों ने भी उठाए सवाल
पार्षद मनीष सिंह ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि वह हर बार नगर परिषद में प्रत्येक वार्ड के लिए स्थायी सफाई कर्मचारी की मांग उठाते रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
वहीं, पार्षद पति रजनीश गुप्ता ने भी हालात बदतर बताते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा,
"मेरे यहां भी यही हाल है, भाई।"
सफाई व्यवस्था पर पर उठे सवाल
सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वार्डों में साफ-सफाई नहीं होने से स्थानीय लोग भी परेशान हैं। अब देखना यह होगा कि नगर पालिका प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करता है या फिर यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रह जाएगा।