रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज शुभारंभ हुआ। मुख्य समिति कक्ष में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मीडिया से बातचीत करते हुए सत्र को लेकर कई अहम बातें साझा कीं।
मुख्यमंत्री साय ने बताया कि सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से हो रही है। उन्होंने कहा कि पिछली बार के समावेशी बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को पूरा किया गया था और इस बार भी सरकार एक कल्याणकारी एवं समावेशी बजट लाने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा, "अटल बिहारी वाजपेयी जी के हर संकल्प को हमारी सरकार पूरा करेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि इस सत्र में नए विधायक शामिल होंगे, जिससे सदन में नई ऊर्जा का संचार होगा।
प्रदेश में बनी 'ट्रिपल इंजन' सरकार के जरिए नगरीय क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने पर मुख्यमंत्री ने विशेष बल दिया। उन्होंने यह भी घोषणा की कि अगला विधानसभा सत्र नए भवन में आयोजित किया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ विधानसभा को एक नई पहचान मिलेगी।
प्रदेश की जनता को इस बजट सत्र से काफी उम्मीदें हैं। अब देखना यह होगा कि सरकार अपने वादों को किस तरह से अमलीजामा पहनाती है।