रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज, 24 फरवरी 2025 से शुरू हो रहा है, जो 21 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 17 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जिसमें प्रदेश सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं का जिक्र किया जाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सदन में श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। इसके बाद वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी विधानसभा में अनुपूरक बजट का प्रस्ताव पेश करेंगे। इसी सत्र के दौरान विधानसभा के सदस्य नए विधानसभा भवन का भी अवलोकन करेंगे।
सत्र के दौरान विधायकों ने कुल 2367 प्रश्न लगाए हैं, जबकि 122 ध्यानाकर्षण की सूचनाएं विधानसभा को प्राप्त हुई हैं। राज्य का वार्षिक बजट 3 मार्च को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी सरकार का बजट विधानसभा में प्रस्तुत करेंगे।
प्रदेशवासियों को इस बजट से कई अहम घोषणाओं और विकास योजनाओं की उम्मीद है।