नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा मुख्यालय में जनता और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "आज दिल्ली की जनता ने साबित कर दिया कि असली ताकत सिर्फ जनता के हाथ में है। जिन लोगों को दिल्ली पर मालिकाना हक होने का अहंकार था, उन्हें सच का सामना करना पड़ा है।"
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर सीधा निशाना साधते हुए कहा, "एक दशक से दिल्ली पर छाई ‘AAP-दा’ का आज अंत हो गया है। यह जीत बताती है कि झूठ, फरेब और शॉर्टकट की राजनीति के लिए अब कोई जगह नहीं है। आज आडंबर, अराजकता और अहंकार की हार हुई है।"
पूर्वांचल के लोगों का जताया आभार
प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल के लोगों को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें नई ऊर्जा और ताकत मिली है। उन्होंने कहा, "मैं खुद पूर्वांचल से सांसद हूं और यहां के लोगों से मेरा आत्मीय रिश्ता है। इस चुनाव में पूर्वांचल के लोगों ने मुझे जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं विशेष रूप से आभार व्यक्त करता हूं।"
अयोध्या के मिल्कीपुर में भी भाजपा का परचम
प्रधानमंत्री ने अयोध्या के मिल्कीपुर में भाजपा की शानदार जीत का भी जिक्र किया और कहा कि हर वर्ग ने भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान किया।
कांग्रेस पर तीखा हमला
पीएम मोदी ने कांग्रेस को 'परजीवी' पार्टी करार देते हुए कहा, "कांग्रेस जाति का जहर फैला रही है और छोटे दलों को खत्म करने की साजिश में लगी है।"
युवा नेताओं को राजनीति में आने का आह्वान
भविष्य की राजनीति को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा नए युवाओं को आगे लाना चाहती है। "मैंने 1 लाख युवा नेताओं को राजनीति में आने का आह्वान किया है। विकसित भारत के लिए युवाओं को आगे आना होगा," उन्होंने कहा।
दिल्ली और अन्य राज्यों में भाजपा की इस ऐतिहासिक जीत के बाद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है।