पेंड्रा, 25 फरवरी: स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला, पेंड्रा में बोर्ड परीक्षा से पहले बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां परीक्षा समन्वय केंद्र से 2025 की जगह 2024 की उत्तर पुस्तिकाएं वितरित कर दी गईं। इस चूक को खुद केंद्र प्रभारी और स्कूल प्राचार्य एल.पी. डाहिरे ने स्वीकार किया है।
प्राचार्य के अनुसार, करीब 1,500 उत्तर पुस्तिकाएं ऐसी थीं, जो 2024 की प्रैक्टिकल कॉपी की थीं। इन आंसर शीट्स को गलती से इस साल की बोर्ड परीक्षा के लिए वितरित कर दिया गया। जैसे ही यह लापरवाही सामने आई, तुरंत इन पुस्तिकाओं को वापस मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
2025 की उत्तर पुस्तिकाएं की जा रही हैं वितरित
प्राचार्य डाहिरे ने बताया कि गलत उत्तर पुस्तिकाएं वापस मंगाकर उनकी जगह सही वर्ष की यानी 2025 की उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जा रही हैं। कई परीक्षा केंद्रों से पुरानी आंसर शीट्स वापस आना शुरू हो गई हैं।
स्कूलों और परीक्षा केंद्रों को हो रही परेशानी
इस लापरवाही के चलते जिले के कई स्कूलों और परीक्षा केंद्रों के प्रभारियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू होने वाली हैं। ऐसे में इस गलती के कारण परीक्षा तैयारियों पर भी असर पड़ सकता है।
फिलहाल, शिक्षा विभाग इस मामले पर नजर बनाए हुए है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही सभी परीक्षा केंद्रों को सही उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी ताकि परीक्षाओं के संचालन में कोई बाधा न आए।