कोरिया। नगर पंचायत पटना में होने वाले अध्यक्ष एवं पार्षद पद के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़े होने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने अनुशासनहीनता के आरोप में रियाज कुरैशी की पत्नी श्रीमती रैमुन कुरैशी, अमित पाण्डेय, अब्दुल इंसार (इंशु) और वाहिद खान की पत्नी श्रीमती नसीम वाहिद बनो को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित करने का आदेश जारी किया है।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ना कांग्रेस के नियमों और सिद्धांतों का उल्लंघन है। इसे अनुशासनहीनता मानते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है। यह निष्कासन तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
नगर पंचायत चुनाव में अनुशासन बनाए रखने और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को समर्थन देने के लिए यह कार्रवाई की गई है। कांग्रेस संगठन ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे पार्टी अनुशासन का पालन करें और अधिकृत प्रत्याशियों को जिताने में सहयोग करें।