पेट की आंत फटने पर दूरबीन से ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई, डॉ. संकल्प शर्मा और टीम ने दिखाया कमाल

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर (कोरिया) 16 जनवरी। 

बैकुंठपुर स्थित शर्मा अस्पताल में   

पेट की आंत फटने पर दूरबीन से ऑपरेशन कर एक मरीज की जान बचाई गई, दूरबीन के जरिये इस जटिल ऑपरेशन कर सफलता पाई गई।

जानकारी के अनुसार शिवनारायन पिता रामचान, निवासी जिला सूरजपुर, पिछले दो दिनों से पेट दर्द की गंभीर समस्या से पीड़ित थे। बैकुंठपुर स्थित शर्मा हॉस्पिटल में जांच कराने पर पता चला कि मरीज की पेट की आंत फट गई है। यह स्थिति अत्यंत गंभीर और जानलेवा थी, जिसे तुरंत ऑपरेशन की आवश्यकता थी।


डॉ. संकल्प शर्मा और उनकी टीम ने लेप्रोस्कोपिक (दूरबीन) तकनीक का उपयोग करते हुए मरीज का सफल ऑपरेशन किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि पहले इस तरह के मामलों में बड़े ऑपरेशन की आवश्यकता होती थी, लेकिन अब दूरबीन विधि से यह प्रक्रिया कम दर्दनाक और अधिक प्रभावी हो गई है।


पहली बार अंचल में हुआ दूरबीन से ऐसा ऑपरेशन


डॉ. शर्मा ने बताया कि इस क्षेत्र में पहली बार इस जटिल ऑपरेशन को दूरबीन विधि से किया गया है। इससे न केवल मरीज जल्दी स्वस्थ हो रहा है, बल्कि ऑपरेशन के बाद जटिलताओं का जोखिम भी काफी कम हो गया है।


स्वास्थ्य सेवाओं में नया आयाम


इस उपलब्धि से कोरिया और आसपास के जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई दिशा का संकेत मिला है। अब मरीजों को रायपुर या अन्य बड़े शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस सफलता ने क्षेत्रीय चिकित्सा सेवाओं को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।


डॉ. शर्मा की अपील


डॉ. संकल्प शर्मा ने लोगों से अपील की है कि किसी भी स्वास्थ्य समस्या को नजरअंदाज न करें और समय पर इलाज कराएं। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीकों के माध्यम से जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज अब स्थानीय स्तर पर संभव है।





#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!