दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर किया शोषण

Chandrakant Pargir

 


 सोनहत। थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के गंभीर मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ग्राम कुप्पी, जिला सूरजपुर की है, जहां आरोपी इंदरलोक सिंह ने पीड़िता से परिचय बनाकर शादी का झांसा दिया और शारीरिक शोषण किया। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। जब पीड़िता ने विवाह की मांग की, तो आरोपी ने साफ इनकार कर दिया।


पीड़िता की शिकायत पर थाना सोनहत में अपराध क्रमांक 07/2025 के तहत धारा 137(2), 87, 64(2)(एम), बी.एन.एस. और पाक्सो एक्ट की धारा 4 व 6 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कोरिया और उप पुलिस अधीक्षक सोनहत के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया।


मुखबिर की सूचना पर दबोचा गया आरोपी


आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ग्राम कुप्पी, थाना ओड़गी, जिला सूरजपुर में पुलिस ने मुखबिर तैनात किए। 13 जनवरी 2025 को मिली पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी इंदरलोक सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।


पुलिस टीम का सराहनीय योगदान


इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार अग्रवाल, प्रधान आरक्षक दीपक पांडेय, महिला प्रधान आरक्षक लूना सिंह और आरक्षक रामप्रसाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने कहा है कि ऐसे गंभीर अपराधों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


पुलिस का संदेश: "समाज में इस तरह के अपराधों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे।"


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!