ग्राम पंचायत मनसुख में आचार संहिता का उल्लंघन, विकास कार्यों में पक्षपात का आरोप

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर 23 जनवरी। कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत मनसुख में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत द्वारा वार्ड क्रमांक 5 और 6 (खालपारा) में मुरुम डालने के काम में पक्षपात किया जा रहा है। पंचायत ने केवल अपने चहेते वोटरों के घरों के सामने मुरुम डलवाया है, जबकि विरोधी वोटरों के क्षेत्रों को नजरअंदाज कर दिया गया।



ग्रामीणों ने खुद बनाया था सड़क


ग्रामीणों का कहना है कि जिस सड़क को पंचायत ने पिछले पांच वर्षों तक नहीं बनाया, उसे उन्होंने अपनी मेहनत और पैसों से बनाया। अब, आचार संहिता लागू होने के बाद पंचायत ने मुरुम डालने का काम शुरू किया, लेकिन इसे अधूरा छोड़ दिया गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।



अधिकारियों की लापरवाही


ग्रामीणों ने बताया कि जनपद पंचायत बैकुंठपुर के अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई, लेकिन उनकी ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि अधिकारी कार्यालय में ही बैठे रहते हैं और ग्रामीणों की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं।


पक्षपातपूर्ण रवैये से नाराज ग्रामीण


ग्रामीणों ने पंचायत पर विकास कार्यों में पक्षपात करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पंचायत ने केवल अपने समर्थकों के क्षेत्रों में काम किया और बाकी हिस्सों को छोड़ दिया। यह आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।


ग्रामीणों की मांग


ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग से इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने निष्पक्षता के साथ सभी क्षेत्रों में समान रूप से विकास कार्य करवाने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!