कोरिया, 28 जनवरी 2025
कोरिया जिले की एकमात्र नगर पंचायत पटना में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का आज अंतिम दिन था। 22 जनवरी से शुरू हुई इस प्रक्रिया के तहत अब तक अध्यक्ष पद के लिए 6 और 15 वार्डों के पार्षद पद के लिए 64 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।
रिटर्निंग ऑफिसर की जानकारी:
नगर पंचायत पटना के रिटर्निंग ऑफिसर एवं डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू रूप से संचालित हो रही है। राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अभ्यर्थी 28 जनवरी तक नामांकन पत्र जमा कर सकते थे।
भाजपा ने दिखाया दमखम:
आज नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने बड़ी रैली निकाली। जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ भाजपा की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार गायत्री सिंह और सभी पार्षद प्रत्याशियों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर नामांकन पत्र जमा किया।
कांग्रेस भी पीछे नहीं:
कांग्रेस ने भी पूरे जोश के साथ नामांकन प्रक्रिया में भाग लिया। कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता और जिले के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रद्धा पांडेय और सभी पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में:
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की उम्मीदवार पिंकी अखिलेश गुप्ता ने भी नामांकन पत्र जमा किया और 21 बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी कर अपनी रणनीति स्पष्ट की। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी रैसुन पिंटू कुरैशी भी पूरे जोश के साथ मैदान में उतरे हैं। दोनों प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं।
चुनावी माहौल गरमाया:
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन विभिन्न पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के सक्रिय होने से नगर पंचायत पटना का चुनावी माहौल पूरी तरह गरमा गया है। अब सभी की नजरें 11 फरवरी को होने वाले मतदान और 15 फरवरी को आने वाले परिणामों पर टिकी हैं।