कोरिया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (एनएचएसआरसी) ने कोरिया जिले की तीन सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (एनक्यूएएस) के तहत वर्चुअल प्रमाणन प्रदान किया है। यह प्रमाणन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की पहल के तहत दिया गया, जिसमें इन स्वास्थ्य केंद्रों की गुणवत्ता का मूल्यांकन बाहरी विशेषज्ञों द्वारा किया गया।
प्रमाणित स्वास्थ्य सुविधाओं में सागरपुर, बिसुनपुर और सलका के उप-स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। सागरपुर ने 89.32%, बिसुनपुर ने 89.76%, और सलका ने 89% का स्कोर हासिल किया। इन केंद्रों का मूल्यांकन 4 जनवरी 2025 से 18 जनवरी 2025 के बीच वर्चुअल माध्यम से किया गया।
इस उपलब्धि का श्रेय कोरिया कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन और स्वास्थ्य विभाग की सतत निगरानी को जाता है। उनके नेतृत्व में जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को लगातार बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना और स्वास्थ्य सुविधाओं को नए मानकों पर खरा उतारना है। इस उपलब्धि पर मिशन निदेशक और राज्य की स्वास्थ्य टीम ने बधाई दी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह ने पूरी स्वास्थ्य विभाग की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि यह प्रमाणन जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और मजबूत करेगा। एनएचएसआरसी ने इन स्वास्थ्य केंद्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक नई मिसाल कायम करेगा।