कोरिया वन मंडल की बड़ी कार्रवाई: नागडबरा जंगल से 112 बोरी कोयला और दो बड़े वाहनों के साथ एक मोटरसाइकिल जप्त

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर। कोरिया वन मंडल की डीएफओ प्रभाकर खलखो के नेतृत्व में 28 जनवरी 2025 को बैकुंठपुर रेंज के नागडबरा जंगल में अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। इस अभियान में वन विभाग की टीम ने 112 बोरी अवैध कोयला और एक मोटरसाइकिल जप्त की।



डीएफओ प्रभाकर खलखो को गुप्त सूचना मिली थी कि नागडबरा जंगल में अवैध रूप से कोयला निकाला और परिवहन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए और वन विभाग की टीम ने जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 112 बोरी कोयला और तस्करी में उपयोग की जा रही एक मोटरसाइकिल को जब्त किया गया।



इसके बाद डीएफओ प्रभाकर खलखो ने स्वयं ग्राम पूटा के नाग डबरा पहुंचकर मौके पर ही बड़ी मात्रा में अवैध कोयला पकड़ा। उनके साथ बैकुंठपुर रेंज के स्टाफ भी मौजूद थे। इस दौरान दो बड़े वाहनों को भी जप्त किया गया, जिनमें भारी मात्रा में कोयला भरा हुआ था। दोनों वाहनों को छिंदडाँड़ स्थित डिपो में लाकर जप्त कर लिया गया।


डीएफओ प्रभाकर खलखो ने बताया कि तस्करों की पहचान के लिए जांच जारी है और उनके खिलाफ राजसात की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध कोयला तस्करी पर रोक लगाने के लिए वन विभाग पूरी तरह से सतर्क है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी।


वन विभाग की इस कार्रवाई से कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों ने भी वन विभाग की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!