प्रेमाशंकर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य जोरों पर, शिवरात्रि से पहले तैयारियां तेज, भक्तों के लिए नई सुविधाएं

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर (कोरिया) 13 जनवरी। बैकुंठपुर स्थित प्रेमाबाग स्थित प्रेमाशंकर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। 14 फरवरी 1921 को स्थापित यह मंदिर 100 वर्षों से अधिक पुराना है। ऐतिहासिक महत्व के इस मंदिर के गुंबद को नया स्वरूप दिया जा रहा है। इससे पहले, प्रेमाबाग स्थित हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार एक वर्ष पूर्व संपन्न हुआ था।



देवरहा बाबा सेवा समिति के सदस्य अशोक चौदाहा, जिन्होंने हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार में सक्रिय भूमिका निभाई थी, अब शिव मंदिर के पुनर्निर्माण में अपनी पूरी निष्ठा से जुटे हुए हैं। इस बार मंदिर में अधिक से अधिक भक्तों के बैठने की व्यवस्था की गई है।




सड़कों और परिसर का सौंदर्यीकरण


मंदिर तक आने वाली सड़कों को चौड़ा किया गया है, और मंदिर परिसर के चारों ओर फर्शीकरण का कार्य पूरा हो चुका है। भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाहनों की पार्किंग के लिए भी विशेष स्थान बनाया गया है।


बच्चों के लिए झूले और अन्य सुविधाएं


मंदिर परिसर में बच्चों के खेलने के लिए नए झूले लगाए गए हैं, जबकि पुराने झूलों को रंग-रोगन कर नया रूप दिया गया है।



शिवरात्रि पर भव्य आयोजन की तैयारी


देवरहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बताया कि आगामी शिवरात्रि पर भव्य यज्ञ और प्रतिदिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति के सदस्य तैयारियों में जुटे हुए हैं। यह आयोजन पिछले 25 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है।

इस बार का आयोजन विशेष होगा, जिसमें भक्तों के लिए बेहतर सुविधाएं और धार्मिक अनुष्ठान सुनिश्चित किए गए हैं। शिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है।




#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!