बैकुंठपुर (कोरिया)। प्रेमाबाग मंदिर परिसर में स्वामी परमार्थ देव जी महाराज, मुख्य सचेतक पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, द्वारा प्रारंभ की गई योग कक्षा के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह योग कक्षा 14 जनवरी 2024 को प्रारंभ की गई थी और तब से नियमित रूप से संचालित हो रही है।
इस अवसर पर 14 जनवरी 2025, मंगलवार को प्रातः 6:00 बजे से विशेष योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में क्षेत्र के सभी योग प्रेमियों को आमंत्रित किया गया है। आयोजन का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करना है।
निवेदन:
कार्यक्रम का आयोजन देवरहा योग समिति प्रेमाबाग द्वारा किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे व संयोजक अनिल शर्मा ने सभी योग साधकों और नागरिकों से समय पर पहुंचने और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।