रिटायर्ड शिक्षक से 7 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का सरगना मेरठ से गिरफ्तार कोरिया पुलिस की बड़ी सफलता

Chandrakant Pargir

 

बैकुंठपुर। रिटायर्ड शिक्षक से 7 लाख रुपये की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सरगना को कोरिया पुलिस ने मेरठ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ठगी का शिकार हुए लोगों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।


मामले का विवरण

पुलिस के अनुसार, बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बचरा पोंडी निवासी रिटायर्ड शिक्षक अमीरसाय (पिता- सीतला प्रसाद) को आरोपियों ने 8 जनवरी 2025 को कम रेट में जमीन समतलीकरण का झांसा देकर फंसाया। उन्हें खेत में बुलाकर धमकी दी गई और उनके बैंक खाते की पूरी जानकारी हासिल कर ली गई। इसके बाद उन्हें स्टेट बैंक बैकुंठपुर ले जाकर डरा-धमकाकर उनकी जमा पूंजी तुड़वाकर 7 लाख रुपये निकलवाए गए। इसके बाद आरोपी फरार हो गए।


पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

मामले को गंभीरता से लेते हुए कोरिया पुलिस अधीक्षक श्री रवि कुमार कुर्रे ने तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया। जांच में मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। टीम ने मेरठ जिले के रामराज थाना क्षेत्र में दबिश दी।

पहले प्रयास में आरोपियों के महिला परिजनों ने पथराव किया, जिससे आरोपी फरार हो गए। इसके बाद पुनः सटीक जानकारी के आधार पर मेरठ के भवनपुर थाना क्षेत्र में दबिश देकर गिरोह के सरगना आदिल (पिता मकबूल, उम्र 38 वर्ष, निवासी रामराज) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 71,800 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद किया गया।


अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पूछताछ में आदिल ने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी दी है, जिनकी तलाश जारी है। आरोपी आदिल का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। वह गरियाबंद (छत्तीसगढ़) और हापुड़ (उत्तर प्रदेश) में भी ठगी के मामलों में वांछित है।


टीम का विशेष योगदान

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक विनोद पासवान, उप निरीक्षक राजेश तिवारी, स.उ.नि. इंद्रजीत सिंह, प्र.आर. नवीन साहू, आरक्षक सजल जायसवाल, विमल जायसवाल, अमल कुजूर, प्रदीप साहू, अमरेशा ठाकुर और शिवम सिन्हा का विशेष योगदान रहा।


वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन

पूरी कार्रवाई कोरिया पुलिस अधीक्षक  रवि कुमार कुर्रे के मार्गदर्शन और अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी राजेश साहू के निर्देशन में की गई।


पुलिस की अपील

कोरिया पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान व्यक्ति पर भरोसा न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!