कोरिया, 26 जनवरी।
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरगुजा सांसद श्री चिंतामणि महराज ने कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मिनी स्टेडियम में तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए देश की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतंत्र की महत्ता पर प्रकाश डाला।
सांसद ने कहा कि भारत का गणतंत्र अपनी लोकतांत्रिक परंपराओं और संविधान की मजबूती के कारण पूरी दुनिया में मिसाल है। उन्होंने छत्तीसगढ़ में माओवाद के खिलाफ सरकार की निर्णायक कार्रवाई की सराहना करते हुए बताया कि पिछले एक साल में 260 से अधिक नक्सलियों का खात्मा हुआ है। इससे बस्तर और अन्य क्षेत्रों में विकास को नई दिशा मिली है।
विकसित छत्तीसगढ़ का सपना
सांसद ने बताया कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के स्थापना के रजत जयंती वर्ष में "विकसित छत्तीसगढ़" का रोडमैप तैयार किया है। वर्ष 2047, जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब एक सशक्त और विकसित छत्तीसगढ़ का सपना साकार होगा।
संविधान की महत्ता पर जोर
उन्होंने संविधान को मानवता और समानता का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और छत्तीसगढ़ के महापुरुषों के विचारों का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि संविधान को सहेजना और इसकी महत्ता को अगली पीढ़ियों तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में बड़ी उपस्थिति
कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के संचालक सौरभ सिंह, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, वन मंडलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलको, अपर कलेक्टर डीडी मंडावी, डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल, एसडीएम दीपिका नेताम, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।