पटना नगर पंचायत चुनाव: निर्वाचन पर्यवेक्षक ने की समीक्षा, 63 पार्षद उम्मीदवारों के नामांकन वैध

Chandrakant Pargir

 


कोरिया, 29 जनवरी 2025। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त निर्वाचन पर्यवेक्षक श्रीमती यामिनी पांडेय गुप्ता ने मंगलवार को नगर पंचायत पटना का दौरा कर निर्वाचन कार्यों की समीक्षा की। यह पहला मौका है जब पटना नगर पंचायत बनने के बाद चुनाव हो रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है।


अध्यक्ष पद के लिए 6 और पार्षद पद के लिए 63 उम्मीदवार मैदान में


पटना नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जबकि पार्षद पद के लिए 64 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की थी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा प्रक्रिया पूरी होने के बाद 63 पार्षद उम्मीदवारों के फार्म वैध पाए गए। नगर पंचायत अध्यक्ष पद महिला (सामान्य) के लिए आरक्षित किया गया है।


पर्यवेक्षक ने की नामांकन प्रक्रिया की समीक्षा


पर्यवेक्षक श्रीमती यामिनी पांडेय गुप्ता ने पटना नगर पंचायत पहुंचकर नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली और संवीक्षा कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर  डी.डी. मंडावी, रिटर्निंग अधिकारी  उमेश पटेल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी प्रतीक जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


पटना नगर पंचायत चुनाव को लेकर पूरे क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सभी प्रत्याशी अब प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं, जिससे चुनावी माहौल और रोमांचक होने की संभावना है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!