कोरिया, 29 जनवरी 2025 – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिले में तैयारियां जोरों पर हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने आज विभिन्न नाम निर्देशन केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने बंजारीडांड और मनसुख नाम निर्देशन केंद्रों का दौरा कर मतदाता सूची काउंटर, नाम निर्देशन संधारण पंजी और नामांकन शुल्क रसीद बुक की जांच की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी नामांकन पत्रों को सुरक्षित रखा जाए और प्रतिदिन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा किया जाए।
इस बीच, कोरिया जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। अब तक कुल 45 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म प्राप्त किए हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, 27 जनवरी को 8, 28 जनवरी को 15, और 29 जनवरी को 22 अभ्यर्थियों ने फार्म लिए। हालांकि, अभी तक किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र जमा नहीं किया है।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, नामांकन पत्र लेने और जमा करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी निर्धारित की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी इस दिन दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से होगी, जबकि प्रत्याशी 6 फरवरी दोपहर 3 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।
जिले में पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके।