जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन, लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने पर जोर

Chandrakant Pargir

 


कोरिया 27 जनवरी। जिला कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के मार्गदर्शन में 27 जनवरी 2025 को शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बैकुंठपुर के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर दीनदयाल मंडावी थे। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक संचालक शिक्षा प्रकाश तिवारी, जिला खेल अधिकारी एम. आर. भगत, प्राचार्य एवं नोडल अधिकारी अमृतलाल गुप्ता तथा सेजेस प्राचार्य अभय शर्मा उपस्थित रहे।



कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। स्वागत समारोह के बाद सदन की कार्यवाही प्रारंभ हुई।


तीखी बहस के साथ युवा संसद की कार्यवाही


कार्यक्रम में सदस्यों के शपथ ग्रहण और मंत्रिमंडल के परिचय के बाद समसामयिक मुद्दों पर पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई, जो लगभग 40 मिनट तक चली। बहस में युवाओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया और सदन की प्रथाओं का अनुकरण करते हुए अपने विचार व्यक्त किए।



लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने का उद्देश्य


जिला शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा संसद का उद्देश्य लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करना, अनुशासन विकसित करना और दूसरों के दृष्टिकोण के प्रति सहनशीलता बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवा संसद की प्रक्रियाओं को जानने और समझने का अवसर मिलता है। उन्होंने संभाग स्तर की प्रतियोगिता में सफलता के लिए प्रतिभागियों को आवश्यक दिशानिर्देश भी दिए।




अतिथियों ने की सराहना


मंचासीन अतिथियों ने सदन की कार्यवाही की सराहना करते हुए संभाग स्तर की प्रतियोगिता में सफलता के लिए उपयोगी सुझाव दिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ।


उत्साहपूर्ण सहभागिता


कार्यक्रम में युवा संसद प्रभारी  जिज्ञासा दुबे, अनुराधा सोनपाकर, स्वीटी मिश्रा, ए. शर्मा, मीनाक्षी जायसवाल, कविता सोनवानी, कल्पना शिवहरे, एस. श्रीवास्तव, एन. दिवाकर, नंदलाल सोनी, संजय यादव, सुशीला मेरी खलखो, अनुश्री देव, प्रतिमा त्रिवेदी, सविता सिंह, आशीष चंदेल, सपना दुबे, नीलिमा, विनीता, शीलवंती सहित पालकगण उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का संचालन आर. एल. गौतम ने किया। मंचासीन अतिथियों और प्रतिभागियों ने इसे लोकतंत्र की समझ बढ़ाने और युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने का महत्वपूर्ण प्रयास बताया।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!