नगर पंचायत पटना में नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 8 अभ्यर्थियों ने लिए फार्म

Chandrakant Pargir

 


कोरिया, 22 जनवरी। जिले की एकमात्र नगर पंचायत पटना में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। पहले दिन अध्यक्ष पद और पार्षद पद के लिए कुल 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन फार्म प्राप्त किए।

नगर पंचायत पटना के रिटर्निंग ऑफिसर एवं डिप्टी कलेक्टर  उमेश पटेल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 1 और पार्षद पद के लिए 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र लिया। नामांकन पत्र प्राप्त करने और जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है।


11 फरवरी को मतदान, 15 फरवरी को परिणाम


नगर पंचायत पटना में 11 फरवरी को मतदान होगा और मतगणना 15 फरवरी को की जाएगी। कुल 15 वार्डों के लिए 4,298 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 2,199 महिला और 2,099 पुरुष मतदाता शामिल हैं। तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या शून्य है।


चुनाव प्रक्रिया का शेड्यूल


नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित है। चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों को सीमित व्यय सीमा के साथ अलग बैंक खाता खोलना होगा। अध्यक्ष पद के लिए 6 लाख और पार्षद पद के लिए 1 लाख रुपये की व्यय सीमा तय की गई है।


15 वार्डों के नाम और विवरण


नगर पंचायत के 15 वार्डों में भगत सिंह, मदन मोहन मालवीय, लोकमान्य तिलक, लाल बहादुर शास्त्री, संत रविदास, चंद्रशेखर आजाद, शहीद वीर नारायण, स्वामी विवेकानंद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, रानी लक्ष्मीबाई, रविंद्र नाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस, डॉ. अब्दुल कलाम, डॉ. भीमराव अंबेडकर और डॉ. राजेंद्र प्रसाद शामिल हैं।

सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया होगी। प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!