मनेंद्रगढ़। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रानीकुण्डी तीर्थस्थल पर आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर क्षेत्रवासियों के साथ पर्व की खुशियां साझा कीं।
मंत्री श्री जायसवाल ने कार्यक्रम में मांदर बजाई और आमजनों के साथ थिरकते हुए पारंपरिक उत्साह का प्रदर्शन किया। उनकी सक्रियता और सहभागिता ने न केवल आयोजन की शोभा बढ़ाई, बल्कि क्षेत्रवासियों के साथ उनके आत्मीय जुड़ाव को भी प्रदर्शित किया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं और युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद लेते हुए मंत्री जी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने के साथ समाज में एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं।
इसके बाद मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने चिरमिरी स्थित प्रसिद्ध साईं मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की मंगलकामना की।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे और मंत्री जी के साथ उत्सव में शामिल होकर पर्व का आनंद लिया।