कोरिया 6 जनवरी। कोरिया जिले के आरटीओ एकदम गहरी नींद में थे जिला प्रशासन ने जगाया, कहा जागो अपने अधिकारों का प्रयोग कर बच्चो की सुरक्षा पर ध्यान दो।
सोमवार को कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देश पर जिला परिवहन अधिकारी और उनकी टीम ने स्कूल वैन में हो रही ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्यवाही शुरू की, वर्षों बाद पहली बार आरटीओ ने इन वाहनों पर कार्यवही की है।
आरटीओ ने जानकारी दी है कि कलेक्टर के निर्देश और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अभियान चलाया गया जिसके तहत 22 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 16,000 का जुर्माना लगाया गया। यह कार्रवाई शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई, जहां ओवरलोडिंग की शिकायतें लगातार मिल रही थीं।
परिवहन अधिकारी ने बताया कि ओवरलोडिंग बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। अधिक सवारियां ले जाने से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, जो किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। अब आरटीओ कह रहे है कि ऐसे अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर दंड लगाया जाएगा। वाहन संचालकों को चेतावनी दी गई है कि वे निर्धारित क्षमता से अधिक बच्चों को वैन में न बैठाएं। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे अपने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओवरलोडिंग वाले वाहनों में सफर न करने दें और ऐसी शिकायत मिलने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
सिर्फ हस्ताक्षर और कोई काम नही
अब तक आरटीओ में अधिकारी सिर्फ दलालों की फाइलों पर सिर्फ हस्ताक्षर करना ही अपना मुख्य काम समझते रहे है, आम जनता के हितों को लेकर कभी इन्हें सड़को पर वाहन जांच करते नही देखा गया। अब कलेक्टर के सख्त निर्देश पर वाहनों की जांच शुरू हुई है।