जिला पंचायत चुनाव: पहले दिन 8 अभ्यर्थियों ने लिए आवेदन पत्र, चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में भी उत्साह का माहौल

Chandrakant Pargir

 


कोरिया, 27 जनवरी 2025। जिला पंचायत चुनाव की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। कोरिया जिले की 10 सीटों के लिए नामांकन पत्र लेने का काम प्रारंभ हुआ। पहले दिन 8 अभ्यर्थियों ने नामांकन आवेदन पत्र लिए, हालांकि नियत समय तक किसी ने भी अपना नामांकन जमा नहीं किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन 1995 के नियम 28 के तहत अधिसूचना जारी कर दी है। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 3 फरवरी 2025 तय की गई है। इसके बाद 4 फरवरी को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी। अभ्यर्थी 6 फरवरी तक अपने नाम वापस ले सकते हैं।

आज आवेदन पत्र लेने वाले अभ्यर्थी


1. श्रीमती पुष्पलता राजवाड़े


2. श्रीमती वंदना राजवाड़े


3. श्रीमती सुनीता देवी कुरें


4. श्री चिंतामणि सिंह सांल्डिय


5. श्री राजेश कुमार साहू


6. श्री रामप्रताप सिंह


7. श्री तिलकधारी सिंह गोंड़


8. श्रीमती ममता सिंह


चुनाव प्रक्रिया और तिथियां


जिला पंचायत के 10 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव होंगे। नामांकन प्रक्रिया 3 फरवरी को अपर कलेक्टर कक्ष, बैकुंठपुर में पूरी होगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 4 फरवरी को सुबह 10 बजे से होगी।


मतदान और मतगणना

प्रथम चरण का मतदान: 17 फरवरी 2025 (सोमवार)

तृतीय चरण का मतदान: 23 फरवरी 2025 (रविवार)
मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। मतगणना मतदान के तुरंत बाद संबंधित केंद्रों पर की जाएगी।


परिणाम घोषणा

प्रथम चरण का परिणाम: 20 फरवरी 2025

तृतीय चरण का परिणाम: 25 फरवरी 2025


परिणाम शासकीय रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल, बैकुंठपुर में सुबह 10:30 बजे घोषित किए जाएंगे। जिला पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों और मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!