बैकुण्ठपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जनपद पंचायत सोनहत से भारतीय जनता पार्टी ने अपने समर्थित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। यह घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार की।
घोषित सूची के अनुसार, जनपद क्षेत्र रामगढ़ से बृजलाल चेरवा, सोनहत से हीरामन सिंह, कुशाहा से ईश्वर राजवाड़े, केशगंवा से सोनिया राजवाड़े, पुसला से ओमेश्वरी राजवाड़े, कटगोड़ी से आलेश्वरी गौतम, भैंसवार से कलिता पैकरा, मंझारटोला से ज्योति सिंह, और दांमुज से रामाधार चेरवा को भाजपा का समर्थन दिया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने जनसेवा और विकास के प्रति समर्पित उम्मीदवारों को मौका दिया है। उन्होंने सभी समर्थित उम्मीदवारों से जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने और जनसंपर्क को मजबूत करने की अपील की।
पार्टी के इस कदम से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। भाजपा ने पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन का लक्ष्य रखा है और इसके लिए संगठन पूरी तरह से सक्रिय है।