पंडोपारा में कल आज संवारांवा में बाघ ने किया शिकार, अधिकारी हलाकान, अब रहवासी क्षेत्र में बाघ की चहलकदमी से बड़ी दहशत

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर( कोरिया) 10 दिसंबर। पहली बार कोरिया वन मण्ड़ल में बाघ की चहलकदमी ने अधिकारियों की नींद उड़ा रखी है, बाघ ने आज संवारांवा गांव के सरहदी क्षेत्र में एक गाय का शिकार किया, वही अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को दिलासा दे रहे है।


बीते 18 अक्टूबर 2024 से एक बाघ टेमरी, पंडोपारा से लेकर सोनहत के बेलार्ड के जंगलों में अपना क्षेत्र बना कर विचरण कर रहा है, जिससे जंगल मे जाने वाले परेशान है साथ ही जंगल की रक्षा करने वाले अधिकारी ज्यादा परेशान है।  बाघ ने सोमवार की आज रात में  एक संवारांवा निवासी रामदुलारे के बाड़ी में घुस कर एक गाय का शिकार कर दिया, जिससे रहवासी क्षेत्र में और दहशत बढ़ गई है। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर डीएफओ समेत अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे औऱ मुआवजा प्रकरण बनाने के निर्देश दिए।



पहली बार पड़ा वन्यजीव से पाला


कोरिया वन मंडल के अधिकारियों को पहली बार वन्य जीवों से पाला पड़ा है, 18 अक्टूबर से टेमरी सर्किल में बाघ का विचरण जारी है जिसके कारण यहां कर्मचारियों की तैनाती की गई है, वही 8 नवंबर को सोनहत परिक्षेत्र में एक बाघ की मौत का मामला सामने आया है, बाघ की मौत की पहेली अब तक सुलझ नही पाई है। ऐसे में कोरिया वन मंडल में अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है। आखिर इसका हल कैसे निकाले इसी में रात दिन दौड़ भाग जारी है। अब तक अधिकारी सिर्फ निर्माण कार्यो में ही अपनी ऊर्जा खर्च किया करते थे परंतु अब बाघ के पीछे रात दिन मोनिटरिंग कर रहे है।


कॉलर आईडी लगाने आई टीम खाली हाथ


बाघ की सही रूप से उसकी आवाजाही पर नज़र रखने रायपुर के वाइल्ड लाइफ के अधिकारियों ने पहल की, बाघ को ट्रेकोंलाइज करने बिलासपुर कानन पेंडारी से एक टीम भी कोरिया पहुंची और तीन चार दिन बाघ के लोकेशन की जानकारी लेकर उसे ट्रेकोंलाइज कर कॉलर आईडी लगा उसे रहवासी क्षेत्र से दूर टाइगर रिज़र्व में छोड़ने की तैयारी की गई, परंतु बाघ की सही लोकेशन नही मिल पाई और उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।


टाइगर का मूवमेंट ज्यादा, पीसीसीएफ जनकपुर में


इन दिनों मनेन्द्रगढ़ वन मंडल, कोरिया वन मंडल और गुरु घासीदास तमोर पिगला टाइगर रिज़र्व में बाघों की मूवमेंट देखी जा रही है, मनेन्द्रगढ़ में बाघिन T200 है तो टाइगर रिज़र्व के सोनहत, रामगढ़ क्षेत्र में बाघों का मूवमेंट देखा जा रहा है, एक बाघ कोरिया वन मंडल में विचरण कर रहा है, एक बाघ की मौत के बाद राज्य सरकार अलर्ट मोड पर है, वाइल्ड लाइफ के पीसीसीएफ जनकपुर में डेरा डाले हुए है। वही सभी क्षेत्र के अधिकारियों को बाघ के मूवमेंट पर एलर्ट कर रखा गया है।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!