बैकुंठपुर।।राजस्व पटवारी संघ जिला कोरिया (छ.ग.) द्वारा कलेक्टर कोरिया को ज्ञापन सौप कर बताया है कि राजस्व पटवारी संघ छग की आवश्यक प्रांतीय बैठक रायपुर स्थित श्री हनुमान मंदिर मठपुरैना रायपुर में 7 दिसम्बर 24 को आहुत की गई थी, जिसमे सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के परिपालन में जिला कोरिया के समस्त पटवारी प्रांतीय आव्हान पर ऑनलाईन समस्त कार्यों को बहिष्कार करने को बाध्य होंगें। बहिष्कार का स्वरूप निम्नानुसार होगा-
9 दिसंबर को प्रदेश के सभी पटवारी अपने अपने जिला मुख्यालय में विरोध स्वरूप काले ड्रेस कोड में अपने-अपने जिलाधीश महोदय को ज्ञापन सौपेंगे तथा संसाधन उपलब्ध न कराये जाने तक प्रत्येक सोमवार को काले वस्त्र धारण करके शासकीय कार्यों को निर्वहन करेंगे, 9 दिसम्बर से आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराये जाने तक काली पट्टी लगाकर कार्य करेंगे। 15 दिसम्बर तक आवश्यक संसाधन उपलब्ध न कराये जाने की स्थिति में जिले के समस्त पटवारी सभी प्रकार के ऑनलाईन कार्यों ट्रेनिंग का बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।
16 दिसम्बर से जिले के समस्त पटवारी सभी प्रकार के शासकीय व्हाट्सएप एप्प ग्रुप से बहिष्कार करने को बाध्य होंगे।