जामझरिया के बच्चो के साथ जिला शिक्षा अधिकारी ने किया न्याता भोज, जनसहयोग से बांटे स्वेटर, बच्चो ने दिखाई कई शैक्षणिक गतिविधियां

Chandrakant Pargir


बैकुंठपुर। जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता की पहल पर ग्राम पंचायत महोरा के आश्रित ग्राम जामझरिया में न्याता भोज का आयोजन किया गया। वही जिला शिक्षा अधिकारी ने ठंड को देखते हुए स्कूल के बच्चो को स्वेटर का वितरण किया।



इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता का कहना है कि न्याता भोज के लिए जामझरिया को चुना गया, यहां बच्चो के साथ भोजन और विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिला, उन्होंने बताया कि जनसहयोग से ठंड को देखते हुए सभी बच्चो के लिए स्वेटर की व्यवस्था की गई यहां वितरण करते ही बच्चो ने उसे पहना, काफी खुशी देखी गई बच्चो में, आगे भी इस पहल को हम जारी रखेंगे।




जानकारी के अनुसार बुधवार को ग्राम पंचायत महोरा के आश्रित ग्राम जामझरिया के प्राथमिक शाला पंडोपारा स्कूल में न्याता भोज का आयोजन किया गया, मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी जितेंद्र गुप्ता के साथ बीईओ, स्कूल के शिक्षक, संकुल प्रभारी के साथ काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला शिक्षा अधिकारी श्री गुप्ता ने स्कूल पहुंचे तो बच्चो ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया, उन्होंने भी बच्चो को निराश नही किया, उंसके उपरांतउन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती के तैल चित्र का माल्यार्पण कर किया, उंसके बाद उन्होंने अपने साथ ठंड को देखते हुए स्वेटर का वितरण किया, जिसे देख बच्चो की खुशी का ठिकाना नही रहा, स्वेटर मिलते ही बच्चो ने उसे पहनना शुरू कर दिया, सभी बच्चे लाल रंग की स्वेटर में खूब जम रहे थे, उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी के साथ फोटो खिंचवाई।




बच्चो के साथ किया भोजन


जामझरिया पंडो बस्ती है, यहां के बच्चो के लिए न्याता भोज के आयोजन में पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी ने जमीन पर बैठकर भोजन करने का प्रस्ताव रखा जिस पर बच्चो ने सहमति दिखाई, फिर सभी एक साथ जमीन पर बैठे, उनके साथ गांव की महिलाओं ने भी इस आयोजन में शिरकत की, सभी ने एकसाथ भोजन किया, बच्चो ने आयोजन में विभिन्न तरह के नृत्य करके अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  इस अवसर पर सरपंच मुकेश सिंह, उप सरपंच संदीप दुबे, अनिल जायसवाल, देवेश जायसवाल, राम भजन जायसवाल, राकेश त्रिपाठी राकेश पांडेय, जितेंद्र साहू, कुसुम लता तिर्की, पटेल मैडम, अनुपमा लकड़ा, सुनील जायसवाल, पटवारी भरत कुमार और शिक्षिका अर्चना मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।



#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!