पटवारी अड़े, आज से भुइयाँ ऑनलाइन कार्य ठप, ऑनलाइन कार्यो का कर रहे है बहिष्कार

Chandrakant Pargir

 


बैकुंठपुर  16 दिसम्बर। कोरिया जिले सहित पूरे प्रदेश के पटवारियों द्वारा आन लाइन भुइया कार्यक्रमों का बहिष्कार कर दिया गया है जिससे राजस्व संबंधित समस्त ऑनलाइन कार्य पूरी तरह ठप हो गए है. 


पटवारियों को कई बार आश्वासन के बाद भी सरकार के द्वारा आवश्यक संसाधनों यथा लैपटॉप, प्रिंटर, स्केनर, मोबाइल तथा डाटा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है, वर्ष 2016 से पटवारियों द्वारा स्वयं के खर्चे पर शासन का कार्य किया जा रहा था, इस संबंध मे वर्तमान और पूर्व दोनों ही सरकारो ने आश्वासन दिया था किन्तु उनकी मांगे आज तक पूरी नहीं की गई. 

इस स्थिति मे एक बार फिर पटवारियों द्वारा मोर्चा खोल दिया गया है. पटवारियों के द्वारा आनलाइन कार्यों के बहिष्कार के कारण भुइयाँ संबंधित सभी कार्य जिसमे खरीदी बिक्री नामन्तरण, बटवारा, फौती संशोधन, धान रकबा सुधार, नक्सा बटाँकन पूरी तरह रुक गया है. अभिलेखों कक dsc सत्यापन न होने के कारण अब नकल निकालना भी मुश्किल हो जाएगा. 

कोरिया जिले के समस्त पटवारी संघ के आह्वान पर आज से ऑनलाइन कार्य पूरी तरह बंद कर दिए है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!