कोरिया जिला प्रशासन चुनावी मोड में - त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के लिए अधिकारियों की तैनाती

Chandrakant Pargir


बैकुंठपुर (कोरिया) 16 दिसम्बर।  त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2024-25 के सफल संचालन के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने विभिन्न नोडल और सहायक अधिकारियों की नियुक्ति की है। निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है, जिसमें मतदान दलों के गठन से लेकर मतगणना तक की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशुतोष चतुर्वेदी को नोडल अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनकी जिम्मेदारी मतदान केंद्रों की स्थापना, सामग्री प्रबंधन, और चुनाव प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की होगी।


प्रशिक्षण और मतपत्र प्रबंधन पर विशेष जोर

मतदान कर्मियों और जोनल अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनरों की नियुक्ति का प्रस्ताव तैयार किया गया है। मतपत्रों की प्रूफरीडिंग, मुद्रण, और सुरक्षित भंडारण के लिए सख्त दिशा-निर्देश दिए गए हैं।


वाहन और चिकित्सा सेवाओं की पुख्ता व्यवस्था

मतदान और मतगणना के लिए वाहनों की व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, स्वास्थ्य विभाग को चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।


शिकायत प्रबंधन और मीडिया सेंटर की स्थापना

चुनाव के दौरान प्राप्त शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए जिला स्तर पर शिकायत प्रकोष्ठ स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही कंट्रोल रूम और मीडिया सेंटर की स्थापना की जाएगी, जहां राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और आम जनता को जरूरी जानकारी दी जाएगी।


सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान

संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जाएंगे। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को इस संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से संपन्न करने में अपनी जिम्मेदारी निभाए।ं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!