शादी का झांसा दिया, बच्चे का जन्म हुआ, तो देखने नही आया, मौत हुई तो मोबाइल बन्द, बच्चे का शव लेकर परिवार और समाज के लोग कार्यवाही की मांग को लेकर पहुंचे एसपी ऑफिस

Chandrakant Pargir

 


 बैकुंठपुर (कोरिया) 28 फरवरी। बच्चे का शव लेकर एसपी कार्यालय के सामने काफी संख्या में जमनीपारा की महिलाएं और गांव के लोग सुबह से बैठे है, सभी एसपी कोरिया से मिलना चाहते है, उनकी मांग है कि समाज की एक युवती के साथ समाज के ही युवक पर कार्यवाही की मांग कर रहे है


दरअसल, कोरिया जिले के बैकुंठपुर जनपद अंतर्गत जमनीपारा का एक युवक ने अपने ही समाज की युवती से 10 साल से प्रेम संबंध था, युवक युवती को बार बार शादी करने की बात कहता, बाद में युवती गर्भवती हो गई, मामला थाने पहुंचा तो युवक को बिठाया गया, बाद में छोड़ दिया, पर युवक ने युवती के साथ विवाह नही किया,  बाद में युवती गर्भवती हो गई, और एक बच्चे को जन्मदिन दिया, युवक को बताया गया पर वो देखने नही आया, बच्चे के जन्म के 14 दिन बाद उसकी 27 दिसंबर 2024 को मौत हो गई, आरोपी युवक को कई बार बुलाने गए तो मोबाइल बन्द कर फरार हो गया, इधर पीड़ित परिवार ने पुलिस को इसकी जानकारी दी परंतु कोई कार्यवाही नही हुई, परिवार का कहना है वो इस बच्चे का पिता है सामाजिक रूप से क्रियाकर्म में उसकी भागीदारी की जरूरत पड़ेगी, जिसके बाद आज 28 दिसंबर 2024 को पीड़ित युवती के साथ काफी संख्या में सामाजिक लोग , महिलाएं व मृत बच्चे के शव के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पहुंचे है, सभी एसपी कोरिया के इंतजार कर रहे है ताकि उन्हें न्याय मिल सके।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!